बरबीघा. जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से शादी विवाह को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां बारात आने से चंद घंटे पहले लड़की के प्रेमी ने लड़के को एक कॉल किया और सब कुछ खत्म हो गया. दरअसल, शादी की सारी तैयारियां पूरी थीं, बारात दरवाजे पर पहुंचने ही वाली थी, लेकिन ऐन वक्त पर कुछ ऐसा हुआ कि खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. लड़की के पुराने प्रेमी ने अचानक दूल्हे को फोन कर बताया कि उसने उसी लड़की से शादी कर ली है. यह सुनकर दूल्हा पक्ष स्तब्ध रह गया और शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गयी. परिवार वालों द्वारा लाख समझाने के बाद भी लड़का बारात लेकर लड़की के घर जाने को तैयार नहीं हुआ. यह मामला बरबीघा थाना क्षेत्र का है, जहां लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से तय की थी. रिश्तेदार, बाराती और मेहमान सभी समारोह में जुटे हुए थे. घर पर शहनाई बज रही थी. सारे विधि-विधान पूरे कर लिये गये थे. बारातियों की स्वागत के लिए गांव के लोग पलके बिछाये हुए थे. तभी दूल्हे के मोबाइल पर एक कॉल गया जिसमें गांव के ही युवक ने खुद को लड़की का प्रेमी बताते हुए कहा कि वह लड़की से कोर्ट मैरिज कर चुका है. अज्ञात लड़के ने यह भी दावा किया कि उसने लड़की के मर्जी से शादी की है. इसके बाद लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष वालों को कॉल किया सारी परिस्थितियों से अवगत कराते हुए साफ-साफ कह दिया कि अब बारात आपके दरवाजे पर नहीं जायेगी. लड़की पक्ष वालों ने तमाम तरह की दुहाई दी लेकिन खुद लड़का बारात ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ. जिसके कारण यह शादी संपन्न होने से कुछ देर पहले टूट गयी. घटना के बाद लड़की पक्ष वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. लड़की के पिता ने बताया कि उन्हें एक फोन कॉल के कारण लाखों का नुकसान हुआ है. मामले को लेकर मंगलवार को लड़की के पिता ने बरबीघा थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ परिवार की मान-मर्यादा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं दूसरी ओर गांव में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, लड़की और युवक के बीच पहले से प्रेम संबंध थे, लेकिन घरवालों को इसकी भनक नहीं थी. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है