24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा के नये अपर समाहर्ता बने मनीष शर्मा

नालंदा जिला प्रशासन में एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत मनीष शर्मा ने मंगलवार को अपर समाहर्ता नालंदा का कार्यभार संभाल लिया.

बिहारशरीफ. नालंदा जिला प्रशासन में एक महत्वपूर्ण बदलाव के तहत मनीष शर्मा ने मंगलवार को अपर समाहर्ता नालंदा का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने यह पदभार मंजीत कुमार से विधिवत रूप से ग्रहण किया. पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन नालंदा समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में किया गया, जहां कई प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. इस अवसर पर निवर्तमान अपर समाहर्ता मंजीत कुमार को जिले में उनकी अब तक की सेवाओं के लिए अधिकारियों ने धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दीं. अपने पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि नालंदा एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण जिला है. यहां के प्रशासन को और अधिक पारदर्शी, जनहितैषी एवं प्रभावशाली बनाने के लिए मैं पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करूंगा. जिले की योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन, राजस्व कार्यों का दक्ष प्रबंधन एवं आम जनता की शिकायतों का त्वरित निपटारा मेरी प्राथमिकताओं में रहेगा. इस अवसर पर जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारी, कर्मी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे. विजय कुमार बने भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहारशरीफ. नालंदा जिला प्रशासन में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव हुआ. विजय कुमार ने औपचारिक रूप से भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहारशरीफ, नालंदा के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया. समाहरणालय परिसर स्थित भूमि सुधार शाखा कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में उन्होंने यह पदभार ग्रहण किया. इस दौरान विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, विभागीय कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि भूमि सुधार से जुड़ी योजनाओं को पारदर्शी, त्वरित और जनहितकारी तरीके से लागू करना मेरी प्राथमिकता होगी. दाखिल-खारिज, लगान निबंधन, भू-स्वामित्व संबंधित विवादों के त्वरित निष्पादन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. साथ ही आमजन से संवाद बढ़ाकर समस्याओं को जड़ से हल करने का प्रयास रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि जिले में डिजिटल भूमि रिकॉर्ड को अद्यतन करने, राजस्व अदालतों के कार्यों में तेजी लाने तथा जनता दरबार एवं विशेष शिविरों के माध्यम से समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel