12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकर मेला आज से, श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सजधज कर राजगीर तैयार

सात दिवसीय ऐतिहासिक एवं पारंपरिक राजकीय मकर मेला, राजगीर का शुभारंभ आज बुधवार से हो रहा है.

राजगीर. सात दिवसीय ऐतिहासिक एवं पारंपरिक राजकीय मकर मेला, राजगीर का शुभारंभ आज बुधवार से हो रहा है. मेला में आने वाले श्रद्धालुओं, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के स्वागत के लिए ऐतिहासिक नगरी राजगीर पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. जिला प्रशासन द्वारा इस राजकीय मेले की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पूरा राजगीर मकर संक्रांति के पावन अवसर पर उत्सवमय माहौल में सराबोर नजर आ रहा है. उद्घाटन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावे जिला और अनुमंडल प्रशासन के अधिकारी भी शामिल होंगे. जिला प्रशासन ने मेले के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर व्यापक और पुख्ता प्रबंध किया है. ग्रामीण परिवेश, परंपरा और संस्कृति से जुड़े इस मेले में कृषि, पशुपालन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सजीव झलक देखने को मिलेगी. मेले में कृषि प्रदर्शनी, कृषक उत्पाद प्रदर्शनी, दुधारू पशु प्रदर्शनी के साथ-साथ पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग एवं गव्य विकास विभाग द्वारा आकर्षक और जानकारीपरक स्टॉल लगाए जाएंगे. ग्राम श्री मेला के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार किए गए हस्तशिल्प, घरेलू उत्पाद, पारंपरिक खाद्य सामग्री एवं स्वदेशी वस्तुओं की विविध प्रदर्शनियां सजेंगी. इसके माध्यम से ग्रामीण कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों और किसानों को अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार और बिक्री का अवसर मिलेगा. जीविका दीदियों द्वारा तैयार उत्पादों के स्टॉल भी मेले में आकर्षण के केंद्र रहेंगे. मकर मेला का विशेष आकर्षण पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता और दही-खाओ प्रतियोगिता होगी. दंगल प्रतियोगिता में एक ही अखाड़े में पुरुष और महिला पहलवान अपने रणकौशल का प्रदर्शन करेंगे. इस दंगल में बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के युवा पुरुष एवं महिला पहलवान भाग लेंगे, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों के जुटने की संभावना है. वहीं दही-खाओ प्रतियोगिता में नालंदा के साथ-साथ नवादा, गया, जहानाबाद, पटना, शेखपुरा, लखीसराय तथा झारखंड के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है. मेले में बच्चों और युवाओं के लिए भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. स्कूली बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता सहित कई शैक्षणिक और मनोरंजक प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि युवाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. इससे मेले में उत्साह, उमंग और प्रतिस्पर्धा का माहौल बन गया है. मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाला पतंग उत्सव भी मेले का प्रमुख आकर्षण होगा. पतंग प्रदर्शनी के साथ-साथ पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे. यह आयोजन विशेष रूप से बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह पैदा कर रहा है. मकर मेला में मकर स्नान का विशेष धार्मिक महत्व है. मकर संक्रांति के मौके पर मकर स्नान राजगीर के प्रसिद्ध गर्म जल के कुंडों और झरनों में स्नान करने के लिए हर वर्ष लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण और विधि-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, महिला एवं पुरुष जवानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो मकर मेला के दौरान प्रतिदिन शाम को युवा छात्रावास परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इन कार्यक्रमों में कला एवं संस्कृति विभाग तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा चयनित स्कूली छात्र-छात्राएं भी नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. कुल मिलाकर ऐतिहासिक मकर मेला राजगीर न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, बल्कि यह ग्रामीण जीवन, परंपरा, संस्कृति और विकास का एक जीवंत उत्सव बनकर समाज को आपस में जोड़ने का कार्य करेगा. पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन से की जायेगी. दिनांक कार्यक्रम 14 जनवरी मेला उद्घाटन 14 जनवरी कृषि मेला व विभागीय स्टॉल 14 जनवरी दही खो प्रतियोगिता 14 जनवरी पतंग प्रदर्शनी 18 जनवरी पतंग प्रतियोगिता 15 जनवरी महाआरती 15 जनवरी संत समागम 15 -16 जनवरी दंगल प्रतियोगिता 15 – 18 जनवरी फुटबॉल व क्रिकेट 16 जनवरी वॉलीबॉल प्रतियोगिता 14 -20 जनवरी सांस्कृतिक कार्यक्रम 17 जनवरी कबड्डी प्रतियोगिता 17 जनवरी क्विज एवं वाद विवाद 18 जनवरी एथलेटिक्स प्रतियोगिता 19 जनवरी टमटम एवं पालकी सज्जा 20 जनवरी दुधारू पशु प्रदर्शनी, कृषि उत्पाद प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक 20 जनवरी मेला समापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel