इस्लामपुर (नालंदा) बिहार विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को सम्पन्न मतदान में करीब 62 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतार लगने लगी थी. मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और मतदान केंद्र खुलते ही मतदाता अपने-अपने बूथ पर पहुंचने लगे और लंबी कतारों में शांतिपूर्वक खड़े होकर अपना मताधिकार का उपयोग कर रहे थे. सुबह में नौ बजे तक 12.54 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे. जो दोपहर एक बजे तक मतदान के रफ्तार में तेजी से 42.44 फीसदी जा पहुँचा. जबकि दोपहर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत 53.59 फीसदी रहा. इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल तेरह उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे , जिसमें मुख्य रूप से निवर्तमान विधायक महागठबंधन समर्थित राजद के राकेश कुमार रौशन, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित सत्तारूढ़ जद यू के रुहैल रंजन और जन सुराज पार्टी की तनुजा कुमारी सहित अन्य उम्मीदवारो का भाग्य ईवीएम में है, जिसका फैसला मतगणना के चुनाव परिणाम के बाद होगा. मतदान में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह दिखा. कई जगहों पर मतदाता पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर पहुंच गए थे, जिससे प्रारंभिक दौर में ही भीड़ देखने को मिली. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी के लिए सीसीटीवी, वेबकास्टिंग और ड्रोन से भी मॉनिटरिंग की जा रही थी. जिला प्रशासन लगातार मतदाताओं से अपील कर रहा था, वे निर्भीक होकर मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं. चुनाव आयोग ने भी मतदाताओं से शांतिपूर्ण, जागरूक और जिम्मेदार तरीके से मतदान करने की अपील की थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बतलाया कि पूरे क्षेत्र में करीब 62 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

