बिहारशरीफ
. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देशानुसार जिला उद्योग केंद्र में मंगलवार को सभी बैंकों द्वारा सामूहिक रूप से ऋण वितरण शिविर लगाया गया. इस शिविर का नाम संकल्प रखा गया. मौके पर पंजाब नैशनल बैंक बिहारशरीफ के मुख्य प्रबंधक उत्तम कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि कोई भी बिजनस छोटा या बड़ा नहीं होता है. आप उसी बिजनेस का चुनाव करें , जिसमें आपको दिलचस्पी हो और जिससे बारे में आपको नॉलेज हो. बिजनस प्रारंभ करने से पहले मार्केट का सर्वे अवश्य कर लें. जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अमृत कुमार वर्णवाल ने अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और एआइएफ स्कीम का लाभ उठाने का सलाह दी. उद्योग महाप्रबंधक बिशेश्वर प्रसाद ने पीएमएफएमइ में बैंकों से अधिक से अधिक लोन का आग्रह किया. उन्होंने याद दिलाया कि नालंदा एक कृषि प्रधान जिला है, अत: अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा कृषि क्षेत्र में बैंकों को अधिक योगदान होना चाहिए. साख जमा अनुपात भी नालंदा जिले को बढ़ाने का सलाह दिया. पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबंधक शशि कुमार ने बताया कि अगला ऋण शिविर 24 मार्च को भी आयोजित किया जायेगा. सभी बैंकों से इसमें अधिक से अधिक योगदान का आग्रह भी किया. इस कैंप में करीब 103 लाभुकों के बीच करीब 7.5 करोड़ के लोन की स्वीकृति दी गयी. इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बिशेश्वर प्रसाद, जिला विकास प्रबंधक अमृत वर्णवाल, पीएनबी के मुख्य प्रबंधक श्री उत्तम कुमार, शशि भूषण कुमार, भारतीय स्टेट बैंक से शशिभूषण कुमार, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक अंकुश कुमार, इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रबंधक रविंद्र कुमार, बैंक ऑफ बडौदा के प्रबंधक दीपक कुमार, इंडियन बैंक के प्रबंधक केके मिश्रा, एलडीएम ऑफिस के उपप्रबंधक रितेश कुमार सिंह एवं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक और लाभुक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

