13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका निधी का हुआ शुभारंभ, हिलसा में 19 स्थानों पर लाइव टेलीकास्टिंग

मंगलवार को हिलसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार कक्ष में बीडीओ अमर कुमार की अध्यक्षता में जीविका का एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

हिलसा. मंगलवार को हिलसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार कक्ष में बीडीओ अमर कुमार की अध्यक्षता में जीविका का एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. जिसमें प्रखंड प्रमुख मनोज पासवान ,बीस सूत्री अध्यक्ष कुंदन पटेल, बीपीएम जीविका राजेश कुमार कुमार, पूनम कुमारी, नीतू कुमारी, पार्थ कुमार, समेत कई अधिकारी एवं जीविका दीदियां मौजूद रही. बैठक के दौरान बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया. जिसका लाइव टेलीकास्टिंग पूरे बिहार में प्रखंड स्तर के अलावे सभी संकुल स्तर पर छह जगहों पर किया जाना था. प्रखंड परियोजना पदाधिकारी राजेश कुमार कुमार ने बताया कि इस अवसर पर 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में ट्रांसफर की गयी. यह योजना राज्य की 11 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग एक करोड़ 40 लाख महिलाओं को लाभान्वित करेगी. इस निधि से महिलाओं को सस्ती ब्याज दर पर आसानी से ऋण उपलब्ध होगा, जिससे उनकी आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और परिवार के साथ-साथ राज्य के विकास में भी उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित होगी. उन्होंने बताया कि हिलसा प्रखंड अंतर्गत 19 स्थानों पर 200 से 250 जीविका दीदी को लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया. जिसमें प्रगति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड कुर्मिया बिगहा में तथा इससे संबंध पंचायत कावा, कामता, बारा, इंदौत, अकबरपुर में किया गया. इनके प्रभारी शशि कुमार चंचल और उदय कुमार थे. सुहानी जीविका संकुल संघ योगीपुर के साथ उससे संबंध पंचायत कोरावा, मिर्ज़ापुर, चिकसौरा, रेडी पंचायत में कार्यक्रम जीविका दीदी को दिखाया गया. इसके प्रभारी किरण कुमारी, सुनीता कुमारी, रूबी कुमारी थी. दर्पण संकुल संघ मीणा बाजार से संबंध पंचायत पुना, अरपा, कपसियावा, आषाढी, जूनियार में भी जीविका दीदी को कार्यक्रम दिखाया गया. इसके प्रभारी शबनम कुमारी, शशिकांता कुमारी, अनीता कुमारी, निभा कुमारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel