बिहारशरीफ. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत बुधवार को सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल, चंडी का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने यहां स्थित पॉलीहाउस, टनल, शेडनेट हाउस, हाइड्रोपोनिक एवं एरोपोनिक संरचनाओं का बारीकी से अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली सब्जियों के उत्पादन में सहयोग देने एवं उन्हें बाजार से जोड़ने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पवन कुमार पंकज को किसानों के बीच जाकर तकनीकी जानकारी साझा करने और पॉलीहाउस व नेटहाउस तकनीक के फायदों से उन्हें अवगत कराने का निर्देश दिया. इस दौरान सीओई चंडी में होने वाले उत्पादन की जानकारी लेते हुए उन्होंने हॉर्टिकल्चर एक्सपर्ट अल्का, सुपरवाइजर भूषण कुमार, तथा सेल्स एग्जीक्यूटिव अरुण कुमार प्रसाद से प्रोडक्शन डिटेल एवं मार्केटिंग रिपोर्ट पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए. विशेष रूप से, एरोपोनिक तकनीक से आलू के बीज उत्पादन को लेकर उन्होंने उत्सुकता दिखाई और इससे किसानों को होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एवं सीओई चंडी के अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे. जिले के कृषि क्षेत्र में नवाचार और तकनीकी उन्नयन की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

