राजगीर. पर्यटक शहर राजगीर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चार से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का भव्य आयोजन होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने प्रचार-प्रसार की रफ्तार बढ़ा दी है. आयोजन के प्रचार प्रसार और जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु शहर से गांव तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. खेलों के प्रति जागरूकता और जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. राजगीर से जिला मुख्यालय तक के प्रमुख स्थलों, सार्वजनिक भवनों तथा मार्गों पर वॉल पेंटिंग कराई जा रही है. जिसमें खेल भावना, फिटनेस और प्रतियोगिता से जुड़े संदेश चित्रों के माध्यम से दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रमुख चौराहों, बाजारों, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में होर्डिंग और फ्लेक्स लगाये गये हैं. वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रतीक चिन्ह और आयोजन तिथियों की जानकारी दे रहे हैं. राजगीर-बिहारशरीफ नेशनल हाइवे पर भी बड़ी संख्या में होर्डिंग व फ्लेक्स लगाये गये हैं. उनमें खेलो इंडिया के लोगो और आयोजन से जुड़ी जानकारियां प्रमुखता से प्रदर्शित की गयी हैं. डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रचार को प्रभावी बनाने के लिए प्रचार रथ निकाला गया है. वह प्रचार रथ नालंदा जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में घूम-घूमकर ऑडियो-विजुअल सामग्री के माध्यम से लोगों को आयोजन से जोड़ने का कार्य कर रही है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स से युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह व जागरूकता का नया संचार करने के लिए यह सब किया जा रहा है. श्रीराम जानकी इच्छापूर्ति मंदिर निर्माण के लिए सिकंदरा में निकाली कलशयात्रा सिलाव. गोरमां पांकी पंचायत के सिकंदरा गांव में श्रीराम जानकी इच्छापूर्ति मंदिर के निर्माण को लेकर मंगलवार को एक भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विशेषकर महिलाएं, शामिल हुईं. कलशयात्रा सिलाव हाइस्कूल के पास स्थित राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी से आरंभ होकर, गंगा जल भरने के बाद, पूरे उल्लास और भक्ति भाव के साथ सिकंदरा गांव पहुंची. महिलाएं नंगे पांव यात्रा में सम्मिलित हुईं. बुधवार को भगवान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी, जबकि गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन को लेकर गांव को सजाया-संवारा गया है और चारों ओर भक्ति की गूंज सुनायी दे रही है. रतन कुमार और चंदन कुमार ने बताया कि मंदिर निर्माण की खबर सुनकर गांव के प्रवासी निवासी भी मुंबई, पुणे आदि से विशेष गाड़ियां रिजर्व पूजा में शामिल हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

