शेखपुरा. बिहार सरकार के द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री मिलने की घोषणा से बिजली उपभोक्ताओं में हर्ष व्याप्त हो गया है. लोग सरकार की इस घोषणा से राहत की मिलने की आस कर रहे हैं. हलांकि, विधानसभा चुनाव के पूर्व सरकार के इस घोषणा को कई लोग चुनावी फायदे के नजरिए से जोड़ कर देख रहे हैं. बिजली विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल एक लाख बीस हजार घरेलू उपभोक्ता है. इनमें 28 हजार शहरी उपभोक्ता हैं. जबकि, 92 हजार ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता है. सरकार की यह घोषणा धरातल पर लागू होती है तो जिले में बड़ी संख्या में लोगों को इसका फायदा मिलेगा. जिलेवासी सरकार के इस निर्णय की जमकर सराहना कर रहे हैं. इस सम्बन्ध में पैन गांव निवासी विजय कुमार ने कहा कि इससे गरीबों को भारी राहत मिल सकेगी.इसी तरह से चेवाड़ा के सियानी गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने भी सरकार के इस निर्णय की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

