22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलदार बीघा गांव में 10 लाख के जेवरात व नकदी की चोरी

जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है. छबीलापुर थाना क्षेत्र के बेलदार बीघा गांव में बीती रात बदमाशों ने दो सहोदर भाइयों के घर से करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

बिहारशरीफ. जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है. छबीलापुर थाना क्षेत्र के बेलदार बीघा गांव में बीती रात बदमाशों ने दो सहोदर भाइयों के घर से करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस वारदात ने न सिर्फ गांव में सनसनी फैला दी, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पीड़ित परिवार के अनुसार, अजय प्रसाद और उनके भाई विजय प्रसाद के घरों को रात के अंधेरे में निशाना बनाया गया. बदमाश छत के सहारे घर में घुसे और भीतर सो रहे परिवार को कमरे में बंद कर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दे डाला. कमरे में बंद कर की वारदात, 35 हजार नकद और कीमती जेवरात ले उड़े विजय प्रसाद की पत्नी पुष्पा सिंह ने बताया कि बदमाश रात के समय घर में प्रवेश कर गए और सभी कमरों को बाहर से बंद कर दिया. जिस कमरे में स्टोरवेल रखा गया था, उसे तोड़कर नकदी और जेवरात निकाल लिए गए. पुष्पा देवी ने बताया कि रात में जब वे शौच के लिए उठीं और दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो पाया कि कमरा बाहर से बंद है. इसके बाद उन्होंने किसी तरह पड़ोसी को फोन कर बुलाया, तब जाकर दरवाजा खुलवाया गया और पूरे मामले का पता चला. दिल्ली से लौटे विजय प्रसाद, अब खाली घर को बनाया निशाना घटना के वक्त विजय प्रसाद के घर में ताला लगा हुआ था. वे दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करते हैं. बदमाशों ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और भीतर घुसकर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. दोनों घरों से नकदी और गहनों की कुल मिलाकर लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी हुई है. सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना की जानकारी पुलिस को रात 2 बजे दे दी गई थी, लेकिन छबीलापुर थाना महज 3 किलोमीटर की दूरी पर होने के बावजूद पुलिस सुबह 9 बजे मौके पर पहुंची. इससे ग्रामीणों और पीड़ित परिवार में भारी नाराजगी है. लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर कड़ी आलोचना की है. छबीलापुर थानाध्यक्ष मुरली आजाद ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित परिवार से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel