20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस्लामपुर पूर्वी बाईपास सड़क निर्माण को मिली हरी झंडी

पूर्वी इलाके के कई गांवों के हजारों लोगों को जाम से राहत देने के लिए लंबे समय से चले संघर्ष का नतीजा अब सामने आ गया है.

इस्लामपुर. पूर्वी इलाके के कई गांवों के हजारों लोगों को जाम से राहत देने के लिए लंबे समय से चले संघर्ष का नतीजा अब सामने आ गया है. शनिवार को पूर्व जिप सदस्य एवं जदयू नेता श्रीनिवास शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस्लामपुर पूर्वी बाईपास लगभग 167 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी. इस बाईपास निर्माण की आवश्यकता की आवाज कई वर्षों से उठती रही. स्थानीय नेताओं ने 20 फरवरी को नगर के दुर्गा स्थल में सर्वदलीय बैठक कर शिष्टमंडल का गठन किया था. सभी दलों के प्रतिनिधियों ने इसे इस्लामपुर के लिए अत्यंत आवश्यक बताया. इसके बाद स्थानीय सांसद, विधान पार्षद रीना देवी और स्नातक विधान पार्षद नीरज कुमार के प्रयासों से मात्र सात माह में इस योजना को हरी झंडी मिल गई. पूर्व जिप सदस्य श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि 4.582 किलोमीटर लंबी इस सड़क में एक रेलवे ओवर ब्रिज, तीन माइनर और एक छोटा ब्रिज शामिल होगा. इस बाईपास से लगभग डेढ़ लाख ग्रामीण लाभान्वित होंगे और प्रखंड के पूर्वी क्षेत्रों के दर्जनों गांव सीधे इसका फायदा पाएंगे. भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कम समय में सरकार ने इस योजना को प्राथमिकता दी और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर प्राक्कलन व निविदा प्रक्रिया को विधानसभा चुनाव से पूर्व पूरा किया, जो सराहनीय है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह उपमुख्य पार्षद तनवीर आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी बाईपास निर्माण के माध्यम से इस्लामपुरवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. इस मौके पर जदयू नेता बिरेन्द्र प्रसाद, भाजपा नेता विजय विश्वकर्मा, जदयू नेता पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार, मुन्ना कुमार सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे। हरी झंडी मिलने के बाद पूरे प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel