18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के मामले में जांच टीम गठित

शहर के पटेल चौक के समीप स्थित निजी अस्पताल अंशु अस्पताल में इलाज के दौरान प्रसूति महिला की मौत के मामले में जांच टीम गठित कर दी गई है.

शेखपुरा .शहर के पटेल चौक के समीप स्थित निजी अस्पताल अंशु अस्पताल में इलाज के दौरान प्रसूति महिला की मौत के मामले में जांच टीम गठित कर दी गई है. इस मामले में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार ने जांच टीम टीम गठित करते हुए जल्द से जल्द इस गंभीर मामले में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि विगत 6 नवंबर को शेखपुरा नगर से सटे करिहो गांव निवासी पप्पू कुमार की पत्नी निशु कुमारी की मौत हो गई थी. इसी अस्पताल में निशु कुमारी का ऑपरेशन करते हुए उसका प्रसव कराया गया था. ऑपरेशन के अगले ही दिन 6 नवंबर को उसकी तबीयत काफी बिगड़ने लगी थी परंतु इसके बावजूद भी अंशु अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने परिजनों को बरगलाकर मरीज को वहीं रखा और फिर उसकी मौत हो गई. मृतक महिला के पति ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस निजी अस्पताल में ऑपरेशन एवं इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली गई परंतु वहां पर्याप्त सुधार नहीं हो पाया.वहां विशेषज्ञ चिकित्सक भी नहीं थे और निजी अस्पताल के कर्मी को ही विशेषज्ञ चिकित्सक बताते हुए ऑपरेशन कर दिया गया. जिसके बाद उनकी पत्नी की मौत हो गई .घटना के बाद अस्पताल के बाहर ग्रामीणों द्वारा जमकर हंगामा मचाया गया था और इस मामले में पीड़ित परिजनों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी. इसके साथ ही मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया .प्रभारी सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है .अब देखना दिलचस्प होगा कि इतनी बड़ी वारदात के बाद भी आखिर सारे नियमों को ताक पर रखकर संचालित होने वाले ऐसे निजी अस्पताल पर आखिर क्या कार्रवाई हो पाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel