सिलाव. सोमवार को एनक्वाट और पेडामिल के अधिकारी सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. अधिकारियों ने स्वास्थ्य केन्द्र में काम कर रहे कर्मचारियों से बातचीत की और विभिन्न विभागों में जाकर कार्य की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि सिलाव स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और यहां की साफ-सफाई भी प्रभावशाली है. अधिकारियों ने कहा कि हम इसे और बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे और इस स्वास्थ्य केन्द्र को और भी उन्नत बनाने में हर संभव सहयोग देंगे. इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार प्रियेदशी, डॉ. तपेश्वर कुमार, एएनएम और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे. यह निरीक्षण स्वास्थ्य केन्द्र की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने और सुधार के लिए आगे की योजना बनाने के उद्देश्य से किया गया था. अधिकारियों ने केन्द्र की समग्र स्थिति की सराहना करते हुए इसे और भी बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

