22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सदर एसडीओ ने अस्थावां के महमदपुर पंचायत में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण

सदर अनुमंडल पदाधिकारी वैभव नितिन काजले के द्वारा मंगलवार को अस्थावां प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र महम्मदपुर का निरीक्षण किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहारशरीफ. सदर अनुमंडल पदाधिकारी वैभव नितिन काजले के द्वारा मंगलवार को अस्थावां प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र महम्मदपुर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में सीएचओ सुष्मिता सिंह एवं एएनएम-आर, प्रीति कुमारी अनुपस्थित पायी गयी. मौके पर उपस्थित एएनएम आशा रानी के द्वारा बताया गया कि मंगलवार को चार मरीजों की जांच की गयी है जबकि ओपीडी रजिस्टर की जांच करने पर पंजी में 20 मरीज का नाम अंकित दिखाकर दवा वितरण किया गया था. इस संबंध में उपस्थित एएनएम से पूछे जाने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया. यहां केंद्र परिसर में गंदगी का भी अंबार पाया गया. संबंधित स्वास्थ्य केंद्र की विस्तृत जांच करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अस्थावां एवं आपूर्ति निरीक्षक, अस्थावां के संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है. साथ ही दोनों अनुपस्थित कर्मी से स्पष्टीकरण भी की गयी है. बाद में सदर एसडीओ के द्वारा महम्मदपुर में अवस्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया. सर्वप्रथम जन वितरण प्रणाली विक्रेता,पैक्स महम्मदपुर की जांच की गयी. जांच के क्रम में दुकान बंद पाया गया. बुलाये जाने पर विक्रेता उपस्थित हुए. इनकी स्टॉक पंजी का मिलान करने पर स्टॉक में भंडारित खाद्यान्न पाश मशीन के अनुसार अधिक पाया गया. इस संबंध में संबंधित विक्रेता से स्पष्टीकरण किया गया है. इसी प्रकार महम्मदपुर पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता महावीर प्रसाद की दुकान की जांच की गई. इस विक्रेता की दुकान भी बंद पाया गया था. बुलाए जाने पर विक्रेता उपस्थित हुए. इनके स्टॉक पंजी का मिलान करने पर स्टॉक में भंडारित खाद्यान्न पाश मशीन के अनुसार लगभग 75- 80 बोरा अनाज कम पाया गया. इस संबंध में संबंधित विक्रेता की विस्तृत जांच करते हुए आपूर्ति निरीक्षक, अस्थावां को विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है.

मध्य विद्यालय महमदपुर के स्मार्ट क्लास में ताला : अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा महम्मदपुर के मध्य विद्यालय, महम्मदपुर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में कुल नामांकित छात्र 294 में से मात्र 201 छात्र उपस्थित पाये गये. विद्यालय परिसर में दो स्मार्ट क्लासेस के कमरे है, लेकिन इनका संचालन नहीं किया जाता है. बेंच भी काफी गंदा था .इस संबंध में प्रधानाचार्य और संबंधित शिक्षक से पूछने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अस्थावां को निर्देश दिया गया कि विद्यालय की विस्तृत जांच करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन अपने मंतव्य सहित उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. विद्यालय प्रांगण में मनरेगा के तहत बच्चों के खेलने के लिए बास्केट बॉल एवं खो- खो का यार्ड भी तैयार नहीं किया गया है. इस संबंध में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, अस्थावां को दो दिनों के भीतर स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है.

पंचायत भवन में अनाधिकृत रूप से कार्य कर रहे थे दो लोग : इसके बाद सदर एसडीओ के द्वारा महम्मदपुर के पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में केवल कृषि सलाहकार बृजभूषण चौधरी उपस्थिति पाए गए. पंचायत भवन में दो अनाधिकृत व्यक्ति मनरेगा की संचिका पर कार्य करते पाये गये. इस संबंध में उनसे पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि पंचायत रोजगार सेवक के कार्यों में उनके द्वारा सहयोग किया जाता है. इस संबंध में संबंधित पंचायत रोजगार सेवक से स्पष्टीकरण किया गया है. साथ ही सभी अनुपस्थित कर्मी पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, कार्यपालक सहायक, ग्रामीण आवास सहायक, लेखापाल आदि से स्पष्टीकरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel