10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हीरो एशिया कप की तैयारियों का किया निरीक्षण

बुधवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी द्वारा राजगीर के स्पोर्ट्स परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण आगामी हीरो एशिया कप 2025 के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर किया गया.

राजगीर. बुधवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी द्वारा राजगीर के स्पोर्ट्स परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण आगामी हीरो एशिया कप 2025 के सफल आयोजन की तैयारी को लेकर किया गया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में 29 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक आयोजित होने जा रहे इस पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का यह 12वां संस्करण होगा, जो बिहार में पहली बार खेला जाएगा. प्रतियोगिता में भारत सहित कुल 8 देशों – चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, कजाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें भाग लेंगी. आयोजन स्थल राजगीर खेल परिसर का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हॉकी स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिससे यह टूर्नामेंट ऐतिहासिक और यादगार बनने जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इनमें नियंत्रण कक्ष की स्थापना, साफ-सफाई, आवासन एवं खानपान, परिवहन और यातायात व्यवस्था, विधि व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, लाइटिंग और दर्शकों की बैठने की व्यवस्था जैसी तैयारियाँ शामिल थीं. साथ ही यातायात रूट प्लानिंग और सुरक्षा प्रबंधों पर भी विशेष निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएँ समय पर और उच्च स्तर की होनी चाहिए, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि यह आयोजन बिहार के लिए गर्व की बात है. इससे राज्य की अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन क्षमता का परिचय मिलेगा और साथ ही पर्यटन, कला और संस्कृति के क्षेत्र में बिहार की वैश्विक पहचान और मजबूत होगी. इस अवसर पर हाॅकी इंडिया के पदाधिकारी, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे और आयोजन की तैयारियों को गति देने पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel