इस्लामपुर. विगत 25 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के संबंध में ताजा सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के मोजफरा गांव निवासी रामजी महतो के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार सिंह ( 53 वर्ष ) की शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में मौत हो गयी. बताते चलें कि विगत 14 सितंबर को अपने गांव से बाइक से चाचा-भतीजा इस्लामपुर बाजार आ रहे थे कि रास्ते में कोरावां पेट्रोल पंप के समीप इस्लामपुर-पटना सड़क मार्ग पर एकंगरसराय की तरफ से तेज गति से अनियंत्रित पिकअप वाहन के चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया और अनिमा पेट्रोल पंप तक घसीटते बाइक को लाकर सूनसान स्थान देखकर फरार हो गया. हालांकि घटना में टक्कर मारने के बाद दोनों बाइक सवार सड़क किनारे फेका गये थे, जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया. पटना के फोर्ड अस्पताल में इलाज कराने के बाद चिंताजनक स्थिति में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में विगत चार अक्टूबर को भर्ती हुए. जहां इलाज के दौरान अचानक मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

