बिहारशरीफ. परिसदन में सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं जद(यू) के जिले प्रवक्ता भवानी सिंह व समाज सेवी टननू सिंह द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी और बिहार की धरती के गौरव थे. जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, तब 80 वर्ष की आयु में भी उन्होंने वीरता और साहस का परिचय देते हुए ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया. वे न केवल एक योद्धा थे, बल्कि स्वतंत्रता के लिए समर्पित एक सच्चे देशभक्त भी थे. पटना में 23 अप्रैल को विजयोत्सव समारोह के दिन भारतीय वायुसेना के सूर्य किरण और आकाश गंगा के टीम के द्वारा पटना के आसमान में शौर्य का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया जायेगा जो कि बिहार के इतिहास में पहली बार होगा. पटना में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो होने जा रहा है. भारतीय वायुसेना के सूर्य किरण टीम के नौ लड़ाकू विमानों एवं आकाश गंगा स्काई डायविंग टीम का शौर्य प्रदर्शन दिखेगा. भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम के नौ विमान और आकाश गंगा स्काई डायविंग टीम पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) के आसमान में शानदार एयर-शो करेगी. लोग इस एयर शो का आनंद उठायेंगे. भारतीय वायुसेना के पायलट अपने कौशल, क्षमता और शक्ति का प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मिलित होंगे. इस अवसर पर भवानी सिंह ने कहा कि जब 1857 में देश में स्वतंत्रता की ज्वाला भड़की, तब बाबू वीर कुंवर सिंह जी 80 वर्ष के वृद्ध हो चुके थे, लेकिन उनके भीतर देशभक्ति की जो आग थी, उसने उन्हें अपने अंतिम दिनों में भी तलवार उठाने के लिए प्रेरित किया। उनका नेतृत्व, सैन्य कौशल और रणनीति इतनी प्रभावशाली थी कि अंग्रेज भी उन्हें द टाइगर ऑफ बिहार कहकर संबोधित करते थे. बाबू वीर कुंवर सिंह जी केवल बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए प्रेरणा हैं. उनके विजयोत्सव पर आयोजित यह कार्यक्रम बिहारवासियों के लिए एक स्वर्णिम पल होगा. 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का आगमन होगा. 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. 23 अप्रैल को जेपी गंगा पथ पर एक घंटा के भव्य शो का आयोजन होगा. इस अवसर पर आयोजित वार्ता में रीना सिंह, शिव शंकर सिंह, श्याम सिंह, अमर राजपूत, रिक्की कुमार एवं कुमार मंगलम उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी