शेखपुरा .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जिले के 71 हजार 971 लामूकों के बीच विभिन्न पेंशन योजना के तहत 7 करोड़ 95 लाख 63 रूपए डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करेंगे. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक सुरक्षा के तहत सरकार द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन और बिहार राज्य दिव्यांग पेंशन योजना शामिल है. इस कार्यक्रम को लेकर यहां जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मौके पर लाभुकों को राशि हस्तांतरित करने के बाद मुख्यमंत्री उन्हें संबोधित भी करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा इन सभी लाभों को अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित करने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

