शेखपुरा. जोड़-तोड़, गुणा-भाग और उठा-पटक के बीच नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को बड़ी संख्या में नामांकन पत्र दाखिल होने की संभावना है. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में होने वाले प्रथम चरण के तहत 6 नवंबर को मतदान के लिए नामांकन की गति काफी धीमी है. हालांकि इस चुनाव में दो-दो हाथ करने के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने कमर कस ली है. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव में किस्मत आजमाने वाले 23 लोगों ने नाजीर रशीद कटाया है. जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में यह संख्या 12 पहुंच गई है. नामांकन की तिथि समाप्त होने के एक दिन पूर्व शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में मात्र 8 और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में मात्र तीन नामांकन ही हो पाए हैं. नामांकन शुल्क के रूप में सामान्य प्रत्याशी को 10 हजार रूपए और अनुसूचित जाति जनजाति के प्रत्याशी को 5 हजार रूपए का शुल्क जमा करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

