शेखपुरा. पिछले 24 घंटे में मानसून के ठहराव के बीच जिले में 08 एम एम बारिश दर्ज किया गया. इस हल्की बूंदाबांदी से जिले का अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेंटीग्रेड गिरावट देखी गई. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. जबकि सवेरे में यह तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया था. हालांकि, इस दौरान दिन भर आसमान में बादल मंडराते देखे जा रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा जिले में लगातार बारिश की भविष्यवाणी की जा रही है. लेकिन जून माह में औसत से कम बारिश के बाद अब जुलाई माह में भी बारिश की लगातार कमी देखने को मिल रही है. खेती किसानी में लगे लोग आसमान की ओर तक की लगाए हुए बारिश का इंतजार कर रही है. बारिश के महत्वपूर्ण माने जाने वाले आद्रा नक्षत्र में बारिश की ने किसानों की चिंता को बढ़ा रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

