17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में ब्याही नालंदा की पत्नी की हत्या कर पति ने नदी में फेंकी लाश

खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव के लालू कुमार ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और लाश को फल्गु नदी में डाल दिया.

खिजरसराय (गया).

खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव के लालू कुमार ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और लाश को फल्गु नदी में डाल दिया. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद युवक ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. युवक द्वारा बताये गये स्थान पर जब पुलिस पहुंची तो वहां से एक हसुली भी बरामद हुआ है. वहीं एक पीला दुपट्टा भी बरामद हुआ है. इस मामले में मृतका के भाई संतोष कुमार ने स्थानीय थाने को दिये गये आवेदन में आरोप लगाया है कि उसे सूचना मिली कि उसकी बहन की हत्या कर शव को फल्गु नदी में बहा दिया गया है. इसके बाद उन लोगों ने आकर युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. महिला रिभा देवी का मायका नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फरीदपुर गांव में बताया जाता है. पुलिस इस मामले को लेकर सोमवार से ही परेशान थी. थाना प्रभारी कमलेश राम ने बताया कि युवक द्वारा हत्या की बात स्वीकार की गयी है. इस मामले में मृत महिला के ससुर रामचंद्र रावत को भी गिरफ्तार किया गया है. इन सभी को बुधवार को जेल भेजा जायेगा.

सर्पदंश से महिला की गयी जान : इस्लामपुर.

थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर अंतर्गत बुढ़ानगर मुहल्ला में विषैले सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला इसलामपुर नगर के बुढ़ानगर मुहल्ला निवासी राजेश पंडित की पत्नी पुनिया देवी बतायी जाती है. घटना के संबंध में मृतक महिला के पति राजेश पंडित ने बताया कि पत्नी पुनिया देवी घर के बगल स्थित खेत में सब्जी तोड़ने के लिए गयी थी. सब्जी तोड़ने के दौरान पत्नी को विषैले सांप ने काट लिया. सांप काटने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को निजी चिकित्सक के यहां लाया गया. जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें