10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आश्वासन पर समाप्त हुई संविदा कर्मियों की भूख हड़ताल, काम पर लौटे

जिले समेत पूरे सूबे में तीन दिनों से चल रही संविदा कर्मचारियों की भूख हड़ताल सोमवार देर शाम मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई.

बिहारशरीफ. जिले समेत पूरे सूबे में तीन दिनों से चल रही संविदा कर्मचारियों की भूख हड़ताल सोमवार देर शाम मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद समाप्त हो गई. बिहार राज्य आईटी कर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर तीन अक्टूबर से शुरू हुए आंदोलन ने छह अक्टूबर को निर्णायक मोड़ लिया, जब अपराह्न करीब तीन बजे सरकार के साथ सकारात्मक वार्ता हुई. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि वार्ता के दौरान मुख्य सचिव ने नवंबर महीने के अंत तक 11-सूत्रीय मांगों पर अग्रेतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. मुख्य सचिव के हस्तक्षेप से आदर्श आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले यह हड़ताल समाप्त हो सकी. इस समझौते के बाद कार्यपालक सहायक, आईटी सहायक सहित सभी संविदा कर्मी मंगलवार से अपने-अपने कार्यालयों में काम पर लौट गए हैं. नालंदा जिले के विभिन्न विभागों खासकर आरटीपीएस काउंटर, शिक्षा, स्वास्थ्य और राजस्व शाखाओं में सैकड़ों संविदा कर्मचारी भूख हड़ताल में शामिल थे. इन कर्मियों की अनुपस्थिति से कई जरूरी सेवाएं प्रभावित हो रही थीं, लेकिन अब सभी विभागों में कामकाज सामान्य हो गया है. संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समय सीमा में वादे पूरे नहीं किए गए, तो आंदोलन दोबारा शुरू किया जा सकता है. संघ की यह सभी प्रमुख मांगें :

सेवा स्थायीकरण और समान कार्य के लिए समान वेतन

लंबित वेतन भुगतान

सामाजिक सुरक्षा लाभों की सुविधा

कार्य अवधि और पदनाम का पुनर्गठन

अनुबंध नवीनीकरण की पारदर्शी प्रक्रिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel