बिहारशरीफ. बिहार समेत देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच जिले के सबसे बड़े अस्पताल कहे जाने वाले मॉडल सदर अस्पताल में खोला गया ऑक्सीजन प्लांट अब भी बंद पड़ा है. यह स्थिति पिछले अठारह माह से निरंतर बनी है. यह हाल तब है जब बिहार में भी कोरोना के केस मिल चुके हैं. कोरोना के संभावित खतरे को लेकर स्वास्थ्य महकमे द्वारा जिले के सभी अस्पतालों को आवश्यक संसाधनों व दवाओं एवं मैन पॉवर के साथ अलर्ट रहने को कहा गया है. हालांकि इन सभी के बीच बड़ी राहत की बात यह है कि नालंदा जिले के किसी भी सरकारी व निजी अस्पताल में कोरोना के अबतक एक भी कंफर्म केस सामने नहीं आये हैं. कोरोना काल में पीएम फंड से शुरू हुआ था प्लांट : पीएम फंड से यह ऑक्सीजन प्लांट को कोरोना काल में शुरू किया गया था. तब इस प्लांट से सदर अस्पताल के इमरजेंसी, एसएनसीयू, पिकू व ओटी में 86 बेडों पर पाइप लाइन के जरिये ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी. लेकिन पिछले अठारह माह से इस प्लांट के पूरी तरह से बंद रहने के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है. ऐसी स्थिति में अस्पताल प्रबंधन को बाहर से जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन सिलिंडर खरीदने की मजबूरी बनी है. इस मद में तकरीबन अस्सी से नब्बे हजार रुपये खर्च करना पड़ रहा है. नये टेंडर लेने वाले ने काम नहीं किया शुरू : अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को संचालित कर रहे ठेकेदार के टेंडर की समय सीमा समाप्त हो गयी है. तत्पश्चात, नया टेंडर किया गया है. लेकिन नये टेंडर लेने वाले ठेकेदार ने इस प्लांट को शुरू नहीं किया है. हालांकि इस संबंध में अस्पताल के डीएस से लेकर जिला स्वास्थ्य समिति प्रशासन द्वारा कई बार पत्राचार किया जा चुका है. बावजूद इस प्लांट को दोबारा शुरू करने में लेटलतीफी की जा रही है. इधर, अस्पताल के मैनेजर मोहम्मद इमरान ने बताया कि प्लांट को शुरू करने के लिए विभागीय पत्राचार किया गया है. संचालन के लिए नये एजेंसी का चयन, जल्द शुरू : राज्य स्वास्थ्य समिति कार्यालय से ऑक्सीजन प्लांट के संचालन के लिए टेंडर निकाला गया है. नये एजेंसी का चयन हो गया है. नये एजेंसी के कर्मी प्लांट की वस्तुस्थिति और इसे शुरू करने के लिए रिपोर्ट देंगे. इसके बाद यह प्लांट जल्द शुरू हो जायेगा. श्याम कुमार निर्मल, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति, नालंदा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है