18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत- कोरिया महामुकाबला के पहले ही हुई झमाझम बारिश

भारत और कोरिया के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले की शुरुआत से पहले ही मौसम ने करवट ले ली.

राजगीर. भारत और कोरिया के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले की शुरुआत से पहले ही मौसम ने करवट ले ली. अचानक झमाझम बारिश होने लगी. इससे स्टेडियम का माहौल बदल गया. आसमान से गिरती तेज बूंदों ने खुले आसमान के नीचे बैठे दर्शकों को अफरातफरी में डाल दिया. सभी लोग भीगने से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कोई पैवेलियन से बाहर की ओर दौड़ा तो कोई छतरी या गमछी का सहारा लेकर खुद को बचाने की कोशिश करता रहा. कई दर्शकों ने गमछी या तौलिए से सिर और शरीर ढककर बारिश से बचाव का प्रयास किया. लेकिन तेज बरसात के आगे ये सब नाकाम साबित हुआ. बारिश इतनी तेज थी कि स्टेडियम के स्ट्रोटर्फ मैदान पर पानी जम गया. गीले मैदान पर खिलाड़ियों के उतरने में खतरा था, इसलिए आयोजकों को मजबूरन मैच कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. इससे दर्शकों में थोड़ी निराशा जरूर दिखी, लेकिन उनके जोश और उत्साह में कमी नहीं आई. कई युवा दर्शक भींगते हुए भी स्टेडियम में डटे रहे और भारत के समर्थन में नारेबाजी करते रहे. बारिश के कारण पैवेलियन में भी हलचल बढ़ गई. जगह-जगह लोग भीड़ बनाकर खड़े हो गए. परिवार सहित आए दर्शकों ने बच्चों को भीगने से बचाने के लिए गोद में उठा लिया और सुरक्षित जगह की तलाश करने लगे. कुछ लोग हंसते-मजाक करते हुए बारिश का आनंद भी उठाते दिखे. हालांकि बारिश ने मैच की शुरुआत में थोड़ी देर जरूर कर दी.लेकिन दर्शकों के अंदर मैच देखने का जुनून कम नहीं हुआ. उनकी उम्मीदें अब इस बात पर टिकी थीं कि जैसे ही मौसम साफ होगा, भारत और कोरिया के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel