बरबीघा. स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल बरबीघा में किया गया. जिसका उद्घाटन विधायक सुदर्शन कुमार ने किया. जिसमें लगभग 850 से अधिक लाभार्थियों का निशुल्क इलाज किया गया.इस मौके पर हृदय रोग विशेषज्ञ डीएम कार्डियोलॉजी डॉ शशिरंजन कुमार नालंदा हार्ट केयर सेंटर, डॉ अजय कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ सर्जन जानवी आई केयर सेंटर पैला पोखर बिहारशरीफ के द्वारा सेवा प्रदान की गई. मनोरोग विशेषज्ञ भगवान महावीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज पावापुरी के द्वारा सेवा दी गई. डॉ नारायण शिशु रोग विशेषज्ञ चेवाड़ा उनके द्वारा सेवा दी गई. डॉ नूर फातिमा एवं डॉक्टर रचिता शांति स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अंजलि कैंसर रोग विशेषज्ञ, सदर अस्पताल के द्वारा सेवा दी गई. इस कैंप में जिन रोगियों का आंख चेकअप हुआ और उन्हें चश्मे की जरूरत हुई तो उन्हें चश्मा भी दिया गया. इस दौरान सभी रोगियों का हाइट वेट, ब्लड प्रेशर, पल्स, टेंपरेचर इत्यादि लिए गए. ईसीजी किया गया. हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ धीरेंद्र किशोर भी उपस्थित थे. डॉ खुशबू एवं डॉ सुनीता, डॉ सोमा ने जनरल मरीजों को अपनी सेवाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

