शेखपुरा. भाई के दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर बहनों से मनाए जाने वाले कर्मा व्रत के मौके पर नदी में विशेष स्नान करने गई एक 12 वर्षीय बालिका की मौत नदी में डूबने से हो गयी. बाद में मृतका को नदी से निकालकर आनन फानन में स्थानीय सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान अरियरी प्रखंड अंतर्गत महुली गांव निवासी दिनेश मिस्त्री की पुत्री खुशी कुमारी के रूप में की गयी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया. सूत्रों ने बताया कि मृतका अपनी जुड़वा बहन शिवानी के साथ कर्मा व्रत के नहाय खाय के दिन मंगलवार को गांव के बगल से होकर गुजरने वाली कौड़ीहारी नदी में नहाने गयी थी. नहाने के क्रम में उसका पांव गहरे पानी में चला गया जिसके कारण वह डूब गयी. उसकी जुड़वा बहन द्वारा शोर मचाए जाने के बाद ग्रामीण लोग उस ओर दौड़े और नदी में कूदकर बालिका के शव को बाहर निकाला. बताया गया कि मृतका गांव के ही मिडिल स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा थी. जबकि पिता दिनेश मिस्त्री महाराष्ट्र के नासिक शहर में रहकर मजदूरी किया करते है. मृतका तीन बहन थी. जबकि इकलौते भाई के दीर्घायु जीवन के लिए कर्मा व्रत रखी थी. लेकिन भाई के लिए की गयी व्रत के दौरान खुद अपनी जान गंवा बैठी. इस बाबत महुली थाना अध्यक्ष जल भरत राय ने कहा कि मृत बालिका के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

