शेखपुरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीविका दीदी के विकास के लिए जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ के अवसर पर संबोधन को यहां जीविका दीदियों ने पूरे हर्ष और उत्साह के साथ उत्सवी माहौल माहौल में सुना. केंद्र सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए इस महत्वकांक्षी योजना से जीविका दीदी और महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ाने और स्वरोजगार को नयी उड़ान भरने में मदद मिलने की आस जगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में तीन लाख लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बनाने के अभियान को तेज करने पर जोर दिया. बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड, पटना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, के कर कमलों द्वारा किया गया. प्रधानमंत्री ने रिमोट दबा कर 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि में ट्रांसफर की. इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की दीदियों को शुभकामनाएं दीं और इस सहकारी संघ से महिला सामुदायिक संगठनों की वित्तीय गतिविधियों में क्रांति लाने की बात कही. पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका प्रसारण शहर के टाउन हॉल में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं सम्राट चौधरी, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार भी उपस्थिति रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका निधि में केंद्र सरकार की तरफ से राशि के हस्तांतरण से, बिहार में महिला सशक्तीकरण के कार्य को और गति प्राप्त होगी. जीविका दीदियों को सस्ते ब्याज दर पर आसानी से राशि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य स्तर पर एक सहकारी संस्था बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड, पटना (जीविका निधि) का गठन किया है जो पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इससे जीविका दीदियों को राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया में सहूलियत होगी. कार्यक्रम में बड़ी तादाद में जुटी जीविका दीदियां इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शेखपुरा जिले के टाउन हॉल में 2-2 बड़े से एलइडी स्क्रीन पर किया गया जहां 800 से अधिक की संख्या में जीविका स्वयं सहायता समूह की दीदियां इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने पहुंची. इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी देखी गई. कार्यक्रम में एडीएम, डीडीसी, एसडीओ, लोक जनशिकायत निवारण पदाधिकारी, जेल अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ अध्यक्ष, जिला परिषद, मुख्य पार्षद, नगर पंचायत, चेवाड़ा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही. इसके साथ-साथ जिले के सभी प्रखंडों में संचालित 12 जीविका संकुल स्तरीय संघों एवं 70 से ज्यादा महिला ग्राम संगठनों में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में जीविका दीदियों एवं अन्य ग्रामीणों ने दूरदर्शन पर प्रसारित इस कार्यक्रम को टेलीविजन और पीको प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

