अस्थावां़ बुधवार को स्थानीय विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार ने बुधवार को अस्थावां प्रखंड में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इस दौरान उनका कार्यकर्ताओं ने फूल- मालाओं से भव्य स्वागत किया और विधायक ने कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस योजनाओं में छठ घाट और सूर्य मंदिर का निर्माण, स्कूल की चारदीवारी, यात्री शेड, फिटनेस पार्कअन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास, इस मोके पर विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि अस्थावां को आदर्श विधानसभा बनाने की दिशा में काम जारी है. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के रूप में फिर से खड़ा करने का आश्वासन दिया है. इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद, जिप सदस्य पुरुषोत्तम कुमार (पप्पू), समाजसेवी बंबू सिंह और जदयू प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

