15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडलीय अस्पताल के रोगी कल्याण समिति का हुआ गठन

लंबे समय के अंतराल के बाद अनुमंडलीय अस्पताल, राजगीर की रोगी कल्याण समिति का पुनर्गठन किया गया है.

राजगीर. लंबे समय के अंतराल के बाद अनुमंडलीय अस्पताल, राजगीर की रोगी कल्याण समिति का पुनर्गठन किया गया है. समिति के पुराने सदस्यों को नयी समिति में जगह नहीं मिली है. इस बार समिति में सामाजिक प्रतिनिधियों को भी स्थान दिया गया है. इससे अस्पताल की सेवाओं में पारदर्शिता और जन भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगा. समिति के सदस्य के रूप में सिलाव माहुरी के अरुण कुमार उर्फ बिगुल सिंह, गिरियक महतपुरा की मालती देवी, नगर परिषद राजगीर के उमेश भगत, बेलौआ की साबो देवी, उजरपुर के उपेंद्र राजवंशी तथा सिलाव बाजार के राजगीर प्रसाद को शामिल किया गया है. इनका चयन उनके सामाजिक योगदान और स्थानीय क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका को ध्यान में रखते हुए किया गया है. समिति के पदेन सचिव अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ. गौरव होंगे, जो प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ रोगियों की समस्याओं के समाधान और अस्पताल के समुचित संचालन की निगरानी करेंगे. रोगी कल्याण समिति का उद्देश्य अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाना, संसाधनों का समुचित उपयोग करना तथा आम जनता की भागीदारी से स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। इस गठन से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel