23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई का गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार द्वारा सासाराम में आयोजित चार दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न हुई.

शेखपुरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार द्वारा सासाराम में आयोजित चार दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न हुई. जिसमें सभी जिला इकाई का गठन किया गया और जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई. जिसमें शेखपुरा जिले के भी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बरबीघा निवासी शिक्षक गणनायक मिश्रा जिला प्रमुख बनाए गए है. जबकि,घाटकुसुम्भा निवासी चंदन राज को जिला संयोजक और शेखपुरा निवासी निशांत राज को जिला सहसंयोजक का दायित्व सौंपा गया है.वहीं. आकाश कश्यप को पुनः शेखपुरा, लखीसराय और जमुई जिले का विभाग संयोजक बनाया गया है.इस बाबत जिला प्रमुख गणनायक मिश्रा एवं जिला संयोजक चंदन राज ने बताया कि विद्यार्थी परिषद विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन है जो छात्र हित में में कार्य करती है. ऐसे संगठन से जुड़ना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. संगठन ने जो दायित्व सौंपा इसके लिए हमारा प्रयासरत रहूंगा. जिले के प्रत्येक पंचायत और गांव तक संगठन का विस्तार हो और जिले के अंतिम छोर में खड़े विद्यार्थी की आवाज बनकर उनके समस्याओं का समाधान कर सकूं.जिला के इकाई गठन होने के बाद विद्यार्थी परिषद से जुड़े रोहित कुमार, सृष्टि सृजन, इंद्रदमन कुमार, विवेक सिंह,अमरजीत सर,मुकेश झा,विकास यादव,बबन राय,दीपक कुमार,रौशन कुमार,अभिजीत राज,अभिषेक राज,अंशु कश्यप ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel