शेखपुरा. सदर प्रखंड के कारे गांव में एक पिता के द्वारा पांच वर्षीय बेटे की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. हत्या की इस घटना को अंजाम देने का आरोप कारे गांव निवासी कुंदन यादव पर लगा है. कुंदन यादव ने अपने ही पांच वर्षीय बेटे को अपने घर के आगे पशु चारा नाद में सिर दबाकर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी परिवार के लोगों को तब मिली जब बच्चे की मां अपने बेटे की खोजबीन करते हुए पशुचारा नाद में बेटे को बेहोश पाया. जिसके उसे इलाज हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की खबर सुन परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया.इस संबंध में कुंदन यादव के पिता मृत बच्चे का दादा ने बताया कि कुंदन मानसिक रूप से बीमार है. घर परिवार के लोग बच्चे को उसके पास नहीं देते हैं .लेकिन ,आज वह अपने बेटे को अपने पास लिया हुआ था और परिवार के लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया . इसी बीच वह घटना को अंजाम देकर वहां से दूसरी जगह चला गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है