बिहारशरीफ. हरनौत बाजार स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) में सोमवार से राष्ट्रीय मिशन प्राकृतिक खेती (एनएमएनएफ) अंतर्गत कृषि सखियों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसमें केंद्र की वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. सीमा कुमारी, नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रंधीर कुमार, उद्यान विभाग की वैज्ञानिक कुमारी विभा रानी समेत अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे. जिले के अलग-अलग प्रखंडों और गांवों से आई प्रशिक्षु कृषि सखियां प्रशिक्षण में शामिल हुईं. पहले दिन 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण में सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों पहलुओं पर जोर दिया जाएगा. विशेषज्ञों ने पहले दिन कृषि सखियों को मिट्टी स्वास्थ्य, जैविक खाद, कीट प्रबंधन और प्राकृतिक बीज संरक्षण की जानकारी दी. बताया गया कि प्रशिक्षण के बाद ये कृषि सखियां अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को प्राकृतिक खेती की तकनीक सिखाएंगी. इससे किसान रासायनिक खेती से हटकर प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर होंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी. कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण कोऑर्डिनेटर कुमारी विभा रानी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्लांट पैथोलॉजी विभाग के वैज्ञानिक डॉ. उदय प्रकाश नारायण ने दिया. मौके पर नालंदा उद्यान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. पंकज और अजिन कुमार सहित कई विशेषज्ञ उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

