12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोहसराय थाना पुलिस की कार्रवाई, शराब के साथ पांच गिरफ्तार और कार बरामद

शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोहसराय थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की.

बिहारशरीफ. शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोहसराय थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आशानगर मोहल्ला में छापेमारी कर शराब सेवन कर रहे तीन युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान एक कार के तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. कुल मिलाकर पुलिस ने इस अभियान में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आशानगर मोहल्ला में तीन युवक शिवम कुमार, विकास कुमार और धनंजय कुमार बैठकर शराब पी रहे थे. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और उन्हें एक बोतल शराब के साथ धर दबोचा. तीनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इसी क्रम में छोटी पहाड़ी मुसादपुर मोहल्ला में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक कार की तलाशी ली गयी. कार में बने तहखाने से पुलिस ने 25 बोतल अंग्रेजी शराब और 17 फ्रूटी पैक बरामद किया. मौके से कार मालिक, सिलाव थाना क्षेत्र के नानद गांव निवासी उपेंद्र महतो को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह शराब कहाँ से लायी गयी और इस धंधे में और कौन लोग शामिल हैं. वहीं, शराब के मामले में फरार चल रहे विकास उर्फ विक्की को भी पुलिस ने धर दबोचा. सभी गिरफ्तार आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी और पुलिस अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel