प्रतिनिधि, राजगीर.राजगीर वासियों के लिए रविवार का दिन शुभ रहा. यहां पहली बार प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया है. फीता काट कर जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया गया. इस केंद्र के खुलने से स्थानीय लोगों को अब कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध होंगी. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना का मुख्य उद्देश्य आमजन तक सस्ती और विश्वसनीय दवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है. महंगे ब्रांडेड दवाओं के मुकाबले जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली जेनरिक दवाएं 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी. राजगीर जैसे धार्मिक और पर्यटन नगरी में प्रतिदिन हजारों लोग आते-जाते रहते हैं. ऐसे में यहां जन औषधि केंद्र का खुलना स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ बाहर से आने वाले मरीजों और पर्यटकों के लिए भी उपयोगी साबित होगा. इस केंद्र से ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय रोग, अस्थमा और अन्य सामान्य बीमारियों की दवाइयां आसानी से उपलब्ध होंगी. साथ ही महिलाओं के लिए जरूरी सैनिटरी नैपकिन जैसी वस्तुएं भी सस्ती दरों पर मिलेंगी. सदानंद प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह एवं अन्य स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें महंगी दवाइयों के बोझ से राहत मिलेगी. राजगीर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की शुरुआत ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में नया अध्याय जोड़ा है. इससे आमजन को सीधा लाभ मिलेगा. इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित शहर के अनेकों प्रमुख लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

