बिहारशरीफ. जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि महज सिगरेट नहीं देने पर होटल पर चढ़कर फायरिंग कर दी गई. यह चौंकाने वाली घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के एनएच-20 किनारे स्थित सत्रह नंबर के समीप न्यू दुखी होटल में गुरुवार देर रात घटी. चार हथियारबंद युवकों ने होटल पर धावा बोला और सिगरेट नहीं देने पर तीन राउंड हवाई फायरिंग कर दी. घटना में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन एक कर्मचारी बाल-बाल बच गया. सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात, वायरल हुआ वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई. फायरिंग के दौरान बदमाशों की तस्वीरें और गतिविधियां स्पष्ट रूप से सामने आईं. होटल संचालक आनंद कुमार और उनके बड़े भाई आशीष कुमार ने बताया कि जब युवकों को सिगरेट देने से इनकार किया गया, तो वे पहले बहस पर उतारू हुए और फिर देखते ही देखते होटल की छत पर चढ़कर फायरिंग करने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय महज 100 मीटर की दूरी पर 112 की गश्ती पुलिस टीम मौजूद थी, लेकिन गोली चलने की आवाज सुनने के बावजूद उन्होंने कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की. इससे क्षेत्र में लोगों का आक्रोश और पुलिस पर अविश्वास बढ़ गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. एसपी भारत सोनी के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर महज कुछ ही घंटों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कखड़ा गांव निवासी वीरमणि यादव का पुत्र विभूषण यादव एवं राकेश कुमार का पुत्र गौरव आर्यन उर्फ गुड्डू के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि विभूषण यादव पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य आपराधिक नेटवर्क व गतिविधियों की जांच की जा रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने घटना स्थल और आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस,एक खोखा एवं एक अर्ध-प्रयुक्त गोली बरामद किया है. छापेमारी टीम में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि और नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार के साथ-साथ विशेष पुलिस बल के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एसपी ने टीम को सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

