बिहारशरीफ. जन-सभा की अनुमति की शर्तों के उलंघन के मामले मे गुरूवार को बिहार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने वाले प्रत्याशी मनोज कुमार तांती के प्रतिनिधि पर स्थानीय बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार तांती के प्रतिनिधि व आवेदक अमित कुमार के द्वारा 172 – बिहारशरीफ विधान सभा के द्वारा निर्वाची पदाधिकारी – सह – अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ से श्रम कल्याण केंद्र मैदान में जन सभा आयोजन के लिए अनुमति ली गयी थी. उक्त जन सभा में अनुमति के शर्तो का उलंघन किया गया, जिसके आलोक मे एफएसटी मजिस्ट्रेट 172 – बिहारशरीफ विधान सभा नालंदा के आवेदन पर आयोजनकर्त्ता/ अनुमति प्राप्तकर्त्ता के विरूद्ध बिहार थाना मे सुसंगत धाराओ के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है. उल्लेखनीय है कि मनोज कुमार तांती वर्तमान नगर निगम बिहार शरीफ के मेयर अनीता देवी के पति हैं. वह गुरुवार को ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में एक सभा का आयोजन किया था. जिसमें एक भोजपुरी गायक को आमंत्रित किया गया था. उक्त भोजपुरी गायक के मंच पर पहुंचने के साथ ही प्रत्याशी के समर्थकों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. समर्थक आपस में ही भिड़ गए तथा धक्का मुक्की के बाद कुर्सियां भी फेंकी गई. इससे सभा में भगदड मच गई. समर्थक जान बचाकर गिरते पड़ते भागने लगे .इस मामले में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई है. ऐसा अनुमान है कि भोजपुरी गायक के नाम पर आवश्यकता से अधिक भीड़ जमा होने के कारण यह घटना घटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

