13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बंदूक, दो कट्ठा व 46 कारतूस के साथ बाप और बेटा गिरफ्तार

इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में सनैया गांव निवासी मो असलम खान और उसका पुत्र मो अकबर खान शामिल है.

शेखपुरा/अरियरी. विधानसभा चुनाव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से हथियार जमा करने की सूचना पर शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए अरियरी प्रखंड के सनैया गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर दो बंदूक, दो कट्ठा के साथ ही 46 जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता अर्जित की है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में सनैया गांव निवासी मो असलम खान और उसका पुत्र मो अकबर खान शामिल है. प्रेस कांफ्रेंस में इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की सनैया गांव स्थित मो० असलम खान के पुत्र अकबर खान किसी उद्देश्य से घर में हथियारों का जखीरा इकट्ठा किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर डीआइओ की टीम को अलसम खान के घर की रेकी के लिए भेजा गया. इसके साथ ही एसटीएफ की टीम संयुक्त रूप से भेजी गयी. रेकी और सूचना के सत्यापन के सही पाए जाने पर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने नेतृत्व में छापेमारी के लिए भेजा गया. जिसमें बिहार एस टीएफ की टीम, पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार प्रभारी आसूचना इकाई शेखपुरा, पुलिस निरीक्षक अखिलेश सिंह, थानाध्यक्ष अरियरी के साथ-साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मो असलम के घर के कमरे से दो देशी बंदूक बरामद किया गया, इसके साथ ही दो देशी कट्टा और 12 बोर का 18 जिंदा कारतूस तथा 0.315 बोर के 28 जिंदा कारतूस को बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में मो असलम खान और इसके बेटे मो अकबर खान को गिरफ्तार कर लिया है.

जदयू प्रखंड अध्यक्ष के हत्या के मामले में चार्जशीटेड है मो असलम खान : हथियार और जिंदा कारतूस के साथ घर से गिरफ्तार किये गए मो असलम खान के संबंध में छानबीन की गई तो यह पता चला कि अरियरी प्रखंड के सनैया गांव निवासी 2020 में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अमित विश्वास के हत्या के मामले में चार्जशीटेड थे. पूर्व में भी इनके उपर एक और कांड दर्ज है. दो कांड में यह आरोपी रहे हैं. मो असलम खान अपराधी प्रवृति का व्यक्ति है. एसपी ने कहा कि अवैध हथियार रखने और ऐसा सोचने वालों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई जायेगी. ऐसे किसी भी अपराध में लिप्त अपराधी के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

चुनाव में डराने-धमकाने में हथियार का प्रयोग करने की थी मंशा : एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि यह हथियार विधानसभा चुनाव में लोगों को डराने धमकाने में प्रयोग करने की मंशा के उदेश्य से एकत्रित किया जा रहा रहा था. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक दोनाली बंदूक, एक एकनाली बंदूक, 12 बोर का 18 जिंदा कारतूस, 0.315 बोर का 28 जिंदा कारतूस तथा एक विन्दोलिया एक फुलथ्रू को बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel