अस्थावां. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में 20 सितंबर को कृषि विभाग की ओर से फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगाया जाएगा. इस शिविर में किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा. बिना रजिस्ट्री कराए किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हो जाएंगे. कृषि समन्वयक विकास कुमार ने बताया कि प्रखंड के 12,580 लाभार्थियों में अब तक केवल 2,187 किसानों ने ही ई-केवाईसी कराया है. जिले में औसत रजिस्ट्री मात्र 21 प्रतिशत है, जबकि केंद्र सरकार ने निर्देश दिया है कि यदि रजिस्ट्री 25 प्रतिशत से कम रही तो पूरे राज्य को योजना से बाहर कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब शून्य रकबा वाले किसान भी ई-केवाईसी कर इसका लाभ ले सकेंगे। इसके लिए किसानों को आधार कार्ड और जमीन का विवरण लेकर कृषि समन्वयक से संपर्क करना होगा. इसके बाद उन्हें 16 अंकों का रजिस्ट्री आईडी उपलब्ध कराया जाएगा. कृषि समन्वयक ने यह भी बताया कि प्रखंड में डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम अभी अधूरा है। 99,105 किसानों में से अब तक केवल 38,711 किसानों का ही सर्वे हो सका है. उन्होंने किसानों से अपील की कि समय पर ई-केवाईसी कराकर योजना का लाभ सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

