बिहारशरीफ. वार्षिक विद्यालय खेल कार्यक्रम 2025-26 का आयोजन सितंबर तथा अक्टूबर महीने में किया जायेगा. इस संबंध में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन संकरण के द्वारा जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था. पूर्व में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 13 सितंबर के बीच आयोजित किया जाना था जो अब 23 से 28 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. इसी प्रकार प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता 18 से 26 सितंबर के बीच आयोजित किया जाना था. इसे विस्तारित कर अब 6 से 11 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के महानिदेशक रविंद्रण संकरण के द्वारा राज्य के सरकारी विद्यालयों में इसी दौरान आयोजित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए तिथि में विस्तार किया गया है. शेष राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन पूर्व के नियमानुसार किया जाएगा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता की तिथि से 20 दिन पूर्व कराया जायेगा. उन्होंने नई तिथि के अनुसार जिले में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

