20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक से अधिकारियों की गैरहाजिरी पर जतायी नाराजगी

प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी अस्पताल भवन में शुक्रवार को बीस सूत्री समिति की बैठक जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में आगामी बैठक की तिथि की पुष्टि की गई.

थरथरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी अस्पताल भवन में शुक्रवार को बीस सूत्री समिति की बैठक जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में आगामी बैठक की तिथि की पुष्टि की गई. हालांकि, बैठक की शुरुआत में अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति और उनकी जगह एक कर्मी के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचने पर समिति सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए उसे बैठक से बाहर कर दिया. इसके बाद अंचलाधिकारी स्वयं बैठक में उपस्थित हुईं. बैठक के दौरान कृषि पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ और बिजली विभाग के कनीय अभियंता की गैर मौजूदगी पर समिति के सदस्यों ने तीव्र असंतोष जताया. अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने कहा कि हर बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति गंभीर मुद्दा बन गया है. इस पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारियों और राज्यपाल को पत्र लिखने की बात कही गई. बिजली विभाग को लेकर विशेष नाराज़गी जताई गई. सदस्यों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जर्जर और झूलती बिजली की तारें जानलेवा साबित हो रही हैं. कई किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन विभाग के अभियंता बैठक में हाज़िर नहीं हुए. बीडीओ द्वारा फोन करने पर अभियंता ने आ रहे हैं कहा, मगर अंत तक नहीं पहुंचे. बैठक में जीविका बीपीएम प्रणय कुमार ने बताया कि महिला संवाद के बाद 50 नए समूह बनाए गए हैं. वहीं, बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने नारायणपुर गांव में नल-जल योजना की खराब स्थिति की ओर ध्यान दिलाया और ऑपरेटर की मनमानी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. इसके अलावा, मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 किए जाने और हर पंचायत में मैरेज हॉल की स्वीकृति पर भी चर्चा हुई. सदस्यों ने आठ वर्षों से प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू न होने पर भी चिंता व्यक्त की. अंचलाधिकारी ने जानकारी दी कि प्रखण्ड कार्यालय जमीन का सीमांकन हो चुका है, लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है. बैठक में यह भी बताया गया कि प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए भी जमीन का सीमांकन किया जा चुका है. बैठक में बीपीआरओ सोमिया पांडेय, थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, आनन्द मोहन, अनिल कुमार, युगेश्वर कुमार (पूर्व मुखिया), शंकर कुमार, शैलेन्द्र दुबे, हंस पासवान समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel