20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इवीएम मशीनें डबल लॉक में सुरक्षित: डीएम

विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है.

बिहारशरीफ. विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है. रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम कुंदन कुमार ने नालंदा कॉलेज स्थित वज्रगृह (मतगणना केंद्र) का अचानक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की कड़ाई से समीक्षा की. डीएम ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रहें और नियंत्रण कक्ष में सभी विधानसभा क्षेत्रों की लाइव फीड निर्बाध दिखे. उन्होंने कहा कि बिजली, इंटरनेट और जेनरेटर की बैकअप व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखी जाए. डीएम ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला दंडाधिकारी ने बताया कि जिले की सातों विधानसभा सीटों अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा और हरनौत से सभी ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनें डबल लॉक सिस्टम में सील कर वज्रगृह में रखी गई हैं, जिनकी हर समय सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. वज्रगृह की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था लागू की गई है. पहली परत: वज्रगृह के अंदर सीएपीएफ के जवान तैनात. दूसरी परत: स्टेट आर्म्स फोर्स के जवानों की 24 घंटे गश्त. तीसरी परत: ड्रॉप गेट पर जिला सशस्त्र बल की तैनाती. इसके अलावा वांच टावर पर पुलिस बल तैनात है और नियंत्रण कक्ष में लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है. किसी को भी अंदर जाने के लिए फोटो पहचान पत्र और प्रवेश पास अनिवार्य किया गया है. अधिकारियों के लिए बेसिक सुविधाएं भी उपलब्ध है. डीएम ने कहा कि वज्रगृह पर तैनात अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के लिए पेयजल, बिजली और विश्राम की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, डीएसपी तारकेश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel