शेखोपुरसराय. नगर पंचायत शेखोपुरसराय के नीमी गांव में मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ घरों की दीवारों सहित अवैध रूप से बनाये गये शौचालय और स्नानघर को जेसीबी से ढाह दिया गया. यह निर्माण सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था. जिसकी शिकायत संजीव कुमार के द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण केंद्र में वर्ष 2024 में दर्ज करायी गयी थी. इस शिकायत के आलोक में अतिक्रमण को लेकर इसकी जांच की गयी थी. जिसमें यह पाया गया कि गांव के कई लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कर रखा है. उसी आलोक में कुल आठ घरों से अतिक्रमण हटाया गया. इस संबंध में नगर पंचायत के सीईओ राकेश रंजन भारती ने बाताया कि शिकायत की जांच में यह पाया गया कि नीमी गांव के कई लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कर रखा है. इसी आलोक में कुल आठ घरों से अतिक्रमण हटाया गया. अंचल प्रशासन के निर्देश पर चली इस कार्रवाई में श्रवण पांडेय, अजय पांडेय, संजय सिंह, मदन सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा किए गए निर्माण को तोड़ा गया. शिकायत के बाद हुई मापी में ये सभी निर्माण अवैध पाये गये थे. कार्रवाई के दौरान अंचल अधिकारी की उपस्थिति में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई, ताकि किसी भी प्रकार की बाधा या तनाव की स्थिति न उत्पन्न हो. कार्रवाई के दौरान अंचल अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई ताकि किसी प्रकार की बाधा या तनाव की स्थिति न उत्पन्न हो. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिला पुलिस बलों को भी लगाया गया था. प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की परिस्तिथि से निबटने को लेकर पुलिस भी सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट पहनकर महिला पुलिस बल घटना स्थल पर तैनात नजर आयी. हलांकि, यह कार्रवाई बिना किसी विरोध के शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. गांव में पहली बार प्रशासन की बुलडोजर के इस कार्रवाई को लेकर दिनभर चर्चा बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

