माइकिंग से दुकानदारों को दी थी सूचना : अभियान शुरू करने के पूर्व महलपर से लेकर कतरीसराय जाने वाली पक्की सड़क के किनारे के दुकानदारों को अपना अपना अतिक्रमण खुद हटाने को कहा गया था़ इसके लिये माइकिंग भी किया गया था़ लेकिन इसके बावजूद भी दुकानदारों द्वारा अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया है़ इसके बाद नगर निगम की गठित अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम ने दुकानदारों द्वारा मेन नाला को अतिक्रमित कर उसके ऊपर बनाये गये चबूतरे को तोड़कर अतिक्रमणमुक्त कराया गया है़ इस दौरान सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी विनय कुमार एवं कुंदन कुमार समेत निगम कर्मी मौजूद थे़
आज हॉस्पीटल मोड़ से एतवारी बाजार तक चलेगा अभियान : निगम के सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन बुधवार को हॉस्पीटल मोड़ से लेकर एतवारी बाजार तक अतिक्रमण हटाया जायेगा़ अतिक्रमण हटाने के लिए माइकिंग के माध्यम से दुकानदारों एवं मकान मालिकों को कहा गया कि वह खुद से अपना अतिक्रमण हटा लें अन्यथा निगम अपने स्तर से अतिक्रमण हटायेगी़ उन्होंने बताया कि बेरोकटोक आवागमन एवं वाहन दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान की शुरूआत की गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

