10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को हरनौत प्रखंड कार्यालय में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन संघ की 9 सूत्री मांगों के समर्थन में किया गया, जो 23 से 26 जून तक चलने वाला है.

बिहारशरीफ. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को हरनौत प्रखंड कार्यालय में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन संघ की 9 सूत्री मांगों के समर्थन में किया गया, जो 23 से 26 जून तक चलने वाला है. प्रखंड लिपिक कौशल कुमार ने बताया कि इस प्रतीकात्मक विरोध के तहत कर्मचारी कार्यालय में कार्य तो करेंगे, लेकिन काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे. कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगों में लिपिकीय संवर्ग में नियुक्त कर्मियों की वेतन विसंगति को दूर किया जाए. योग्यता के अनुसार ग्रेड-पे में सुधार किया जाए. मैट्रिक उत्तीर्ण कर्मियों का वेतन ग्रेड-पे ₹1900 (लेवल-2) के स्थान पर इंटरस्तरीय मानते हुए ₹2800 (लेवल-5) किया जाए.लिपिकीय संवर्ग की वेतन संरचना को समुचित रूप से बढ़ाया जाए. रूपांतरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना के अंतर्गत पदोन्नति में निर्धारित वेतन ग्रेड-पे का लाभ दिया जाए. समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू की जाए. 50 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा का प्रावधान किया जाए. अराजपत्रित कर्मियों के जिला संवर्ग को राज्य स्तरीय संवर्ग में विलय से मुक्त रखा जाए. योग्यता और वरीयता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा में 25% पदों पर प्रोन्नति के लिए आरक्षण दिया जाए और सभी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए शामिल है. कौशल कुमार ने बताया कि इन मांगों को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन जारी है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इन मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो कर्मचारी भविष्य में विस्तृत आंदोलन की राह भी अपना सकते हैं. प्रदर्शन में प्रखंड नाजीर अनिल कुमार सिंह, साहिल, राहुल, मनीष सहित प्रखंड व अंचल कार्यालय के सभी लिपिकीय कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel