बिहारशरीफ. वैश्य महासभा के तत्वावधान में रविवार को टाउन हॉल, बिहारशरीफ में भामाशाह सम्मान समारोह सह तैलिक-वैश्य चेतना सभा का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने की. इस आयोजन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सैकड़ों की संख्या में वैश्य समाज के लोगों ने भाग लिया. समारोह में जदयू नेता प्रदुमन कुमार, राजद नेता अनिल कुमार अकेला, पूर्व उपमहापौर शंकर कुमार और भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य नेताओं ने मंच से एकजुट होकर वैश्य समाज की एकता और समरसता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को अब उप-जातियों में विभाजित नहीं होकर एकजुट होकर अपनी सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक स्थिति को मजबूत करना होगा. वक्ताओं ने महान दानवीर भामाशाह के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भामाशाह सिर्फ दानवीर ही नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी और यशस्वी नेता भी थे. उनकी दानशीलता और सूझबूझ से आज के समाज को सीख लेनी चाहिए. समारोह के दौरान वैश्य समाज के जनप्रतिनिधियों एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया. विशेष रूप से सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति ने वैश्य समाज में जागरूकता और चेतना के बढ़ते स्तर का परिचय दिया. नेताओं ने मंच से नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में भामाशाह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. इसके साथ ही लंबे समय से लंबित व्यवसायिक आयोग की स्वीकृति के लिए बिहार सरकार का आभार भी प्रकट किया गया. इस मोके पर प्रदुमन कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष, राजद नेता अनिल कुमार अकेला, पूर्व उपमहापौर शंकर कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, बीस सूत्री सदस्य शैलेन्द्र कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सोनू, पूर्व वार्ड पार्षद अर्जुन कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, चिन्टू कुमार, विनोद कुमार वर्णवाल,चन्द्रशेखर प्रसाद तरवे, प्रमोद कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, सीए मीनाक्षी नंदन, तेल्हाड़ा के पूर्व मुखिया अवधेश, पैक्स अध्यक्ष रामप्रकाश बोकाडिया, इस्लामपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साह, हरनौत वार्ड पार्षद श्यामबालक साव, सरपंच सुरेन्द्र साव, हिलसा व्यवसायी संघ अध्यक्ष अरुण साव, भरत साहु, मुकेश कुमार, जदयू नेता संजय गुप्ता, नूरसराय पैक्स अध्यक्ष डॉ. सुनील दत्त, राम निवास गुप्ता, डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, डॉ. बालमुकुंद प्रसाद, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. प्रीति, अनिल तनेजा, शशिभूषण कुमार, कुणाल कुमार, फुल कुमारी साधु साव, रवि गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे. समारोह का धन्यवाद ज्ञापन शंभु शरण गुप्ता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है