शेखपुरा. बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्क्स यूनियन के बैनर तले विद्युत मानव बल कर्मियों ने तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने का आवाहन किया है. अपनी सेवा को स्थायी बनाने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर बिजली कंपनी में कार्यरत कर्मी के साथ बड़ी संख्यां में मानव बल आंदोलन को बादही हैं. इस संबंध में रविवार को शहर के श्याम सरोवर पार्क में विद्युत मानव बल कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय कुमार ने किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की विभिन्न मांगों को लेकर 21 अगस्त की सुबह 6:00 बजे से 24 अगस्त की सुबह 6:00 बजे तक तीन दिवसीय हड़ताल रहेगा . इस दौरान आउटसोर्स के तहत कार्य करने वाले मानव बाल, सुरक्षा प्रहरी एवं अन्य सभी प्रकार के कामगार इसमें शामिल होंगे. हड़ताल पर जाने का आवाहन करते हुए कर्मियों ने कहा है कि अगर इस दौरान किसी तरह की कोई दंडात्मक कार्रवाई की जाती है तो सभी कामगार स्वत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. जिसकी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन पर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

