हिलसा. हिलसा अधिवक्ता संघ का चुनाव आगामी 30 अगस्त को होगी जिसको लेकर विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशियों का प्रतत्रों वैध पाया गया है. यह नामांकन 11 अगस्त से 13 अगस्त तक चली थी. सोमवार एवं मंगलवार को समीक्षा की गई. बुधवार को चुनाव प्रभारी के अनुसार पुस्तकालय समिति से दो लोग जिसमें अधिवक्ता रामानुज प्रसाद व सतनारायण सिंह एवं निगरानी समिति से तीन सदस्य अधिवक्ता इंद्रजीत चक्रवर्ती, जयप्रकाश नारायण सिंह,व हर्षित प्रसाद को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है. सिर्फ सर्टिफिकेट मिलना बाकी है. समीक्षा के दौरान अध्यक्ष पद पर चार, उपाध्यक्ष के लिए दो पदों के लिए, महासचिव के एक पद के लिए पांच, कोषाध्यक्ष की एक पद के लिए चार, संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए छह, कार्यकारिणी के सात पर्दों के लिए दस, अंकेक्षक के दो पदों के लिए चार प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. अधिवक्ता सह चुनाव प्रभारी अधिवक्ता अरविंद कुमार ने बताया कि बुधवार को 2:00 बजे तक नामांकन लेने की अंतिम तिथि था. उसके बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. अगामी 30 अगस्त को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा साथ ही देर रात तक को मतगणना पूरा कर विजय प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. वही 3 सितंबर को विजय प्रत्याशीयो का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

