बिहारशरीफ. स्थानीय नगर भवन बिहारशरीफ में मंगलवार को कुंदन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए मास्टर प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सफल एवं निष्पक्ष संपन्नता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न स्तरों पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं. इसी कड़ी में जिला स्तर पर मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला और अनुमंडल स्तर पर कार्यरत अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया, नवीनतम ईवीएम-वीवीपैट संचालन, आदर्श आचार संहिता, मतदान प्रक्रिया, निर्वाचन व्यय, मतगणना प्रक्रिया और अन्य तकनीकी पक्षों की समुचित जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर आगामी समय में पीठासीन अधिकारी, मतदान कर्मियों और अन्य निर्वाचन कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे. राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार, प्रशिक्षण इंटरएक्टिव सेशन्स, प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन और ऑडियो-विजुअल सहायता के माध्यम से कराया जा रहा है. प्रतिभागियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशानिर्देश और नवीनतम संशोधनों की जानकारी दी जा रही है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और विश्वसनीय रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन अत्यंत आवश्यक है. मास्टर प्रशिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही प्रशिक्षक भविष्य में हजारों मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण देंगे. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न केंद्रों पर संचालित होगा. आयोग का उद्देश्य है कि प्रत्येक स्तर पर कार्यरत कर्मियों को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित कर चुनाव प्रक्रिया त्रुटिरहित और व्यवस्थित बनाई जा सके. इस अवसर पर नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

