7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नूरसराय में की फायरिंग, बुजुर्ग को लगी गोली

नूरसराय थाना क्षेत्र के बाजार स्थित हिलसा मोड़ के पास दिन दहाड़े बदमाशों ने दुकान में घुसकर फायरिंग की गोली बारी में एक बुजुर्ग को गोली लग गई.

बिहारशरीफ . नूरसराय थाना क्षेत्र के बाजार स्थित हिलसा मोड़ के पास दिन दहाड़े बदमाशों ने दुकान में घुसकर फायरिंग की गोली बारी में एक बुजुर्ग को गोली लग गई. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाश ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे और अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान एक गोली बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार सिंह को जा लगी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े. गोली की आवाज सुनते ही इलाके में अफरातफरी मच गई. बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की, लेकिन इस बीच स्थानीय लोगों ने ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश से उसकी हथियार छीन ली. हालांकि भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश वहां से फरार हो गया. घायल बुजुर्ग को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत रेफरल अस्पताल, नूरसराय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के समय जख्मी बुजुर्ग करकट की दुकान पर बैठे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला ज़मीनी विवाद से जुड़ा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel