शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने मंगलवार को समारोह आयोजित कर 215 नवनियुक्त पुलिस कांस्टेबल के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में डीएम एवं एसपी के साथ-साथ एडिशनल एसपी डॉ राकेश कुमार तथा डीएसपी ज्योति कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. समारोह में पहुंचे डीएम का स्वागत एसपी ने किया. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डीएम आरिफ अहसन ने नए बहाल हुए सिपाहियों को उनके कर्तव्य का बोध कराते हुए कहा कि नौकरी सरकारी हो या गैर सरकारी, नौकरी के दौरान ईमानदारी और निष्ठा बनाए रखना नितांत जरूरी है. उन्होंने सभी नये बहाल हुए सिपाहियों से कहा कि नियुक्ति पत्र लेने के बाद प्रशिक्षण पाने के उपरांत इसी जिला में तैनात होंगे. इसलिए अपनी ड्यूटी के दौरान इन दो महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखेंगे. समारोह को संबोधित करते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों की सेवा के ख्याल से इस नौकरी में आये है. किसी भी परिस्थिति में आपको पीछे नहीं हटना है. वहीं, बाद में डीएम और एसपी ने सभी नव नियुक्त सिपाहियों को दहेज रहित शादी, नशा मुक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी. नव नियुक्त सिपाहियों के बीच आज नियुक्ति पत्र लेने के दौरान काफी उत्साह देखा जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

